MP Weather : मौसम विभाग ने एमपी में जताई भारी बारिश की संभावना…
एमपी में मौसम विभाग ने भारी बारिश की संभावना जताते हुए कई जिलों में अलर्ट जारी किया है...
भोपाल।एमपी में मौसम अपने अगल ही रंग में है। कभी धूप निकलती है तो थोड़ी देर में अचानक बारिश होने लगती है। पिछले 24 घंटे में फिर से मौसम में एक बहुत बड़ा बदलाव देखने को मिला है भोपाल सहित कई जगहों सुबह अच्छी धूप खिली थी तो,वही दोपहर के बाद अचानक तेज बारिश होने लगी।
अधिकतम तापमान
पिछले 24 घंटो में, अधिकतम तापमानों की बात करें तो सभी संभागों में कोई विशेष बदलाव नहीं हुआ। इंदौर, उज्जैन संभागों के जिलों में 1.6⁰C – 2.9⁰C तक तापमान कम रहा।
मौसम विभाग का यलो अलर्ट
मौसम विभाग ने सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट भोपाल, विदिशा, रायसेन, सिहोर, राजगढ़, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगौन, बड़वानी, अलीराजपुर,झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन देवास, शाजापुर, आगर, मंदसौर, नीमच, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, दतिया, भिंड, मुरैना, अनुपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, मंडला, दमोह,सागर छतरपुर टीकमगढ़ जिलों में यलो अलर्ट जारी किया है। और इन जिलों में तेज बारिश की संभावना जताई जा रही है।
भोपाल का मौसम
अभी पिछले दो दिनों से भोपाल का मौसम बहुत ही सामान्य था। आज सुबह तेज धूप खिली थी। तो वहीं शाम को तेज बारिश होने लगी।



