मध्यप्रदेश

MP: सीधी में कंटेनर से पकड़ी गई 1.12 करोड़ की अवैध शराब…

सीधी,सीधी जिले के बहरी थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए 1.12 करोड़ रुपए की अवैध अंग्रेजी शराब पकड़ी है। यह शराब एक कंटेनर में भरकर चंडीगढ़ से झारखंड ले जाई जा रही थी, जो सिंगरौली के रास्ते से होकर गुजर रही थी।

थाना प्रभारी राजेश पांडेय ने जानकारी दी कि 25 सितंबर को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक कंटेनर (नंबर CG-04 PJ 2105) भारी मात्रा में शराब लेकर एनएच-39 से गुजरेगा। पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए पाठक ढाबा के पास घेराबंदी की।जैसे ही कंटेनर वहां पहुंचा, चालक पुलिस को देखकर भागने की कोशिश करने लगा। लेकिन सतर्क पुलिसकर्मियों ने उसे मौके पर ही पकड़ लिया। पकड़े गए व्यक्ति का नाम ओम प्रकाश विश्नोई है, जो राजस्थान के जालौर जिले के कोटड़ा गांव का निवासी है।

पुलिस जांच में यह बात सामने आई कि कंटेनर के चालक को माल की अंतिम जगह के बारे में जानकारी नहीं थी। उसे हर 200 किलोमीटर पर नई लोकेशन वॉट्सएप कॉल के जरिए बताई जाती थी। इससे साफ है कि तस्करी का यह नेटवर्क बहुत ही चालाकी और तकनीक का इस्तेमाल कर रहा था।

कंटेनर की तलाशी लेने पर उसमें 690 पेटी अंग्रेजी शराब मिली। इनमें कुल 16,140 बोतलें थीं, जिनकी मात्रा लगभग 6,124 लीटर है। जब्त शराब में मैकडॉवेल नं. 1 और इंपीरियल ब्लू जैसी ब्रांड शामिल हैं।

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी राजेश पांडेय, उपनिरीक्षक एस.एल. वर्मा, जे.एन. श्रीवास्तव, रामसुंदर साकेत, आरक्षक प्रभात तिवारी और अवधेश कुशवाहा की अहम भूमिका रही। पुलिस अब इस तस्करी से जुड़े पूरे गिरोह की जांच कर रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button