December 21, 2024

Tikamgarh News : हरी सब्जी से युवक बना लखपति

Tikamgarh News

टीकमगढ़ से भी सब्जी बिकने जाएगी अन्य राज्यो में

Tikamgarh News : हरी सब्जी से युवक बना लखपतिटीकमगढ़ जिले में अभी तक अधिकांशत सब्जियों का आयात किया जाता था।और अन्य राज्यो से सब्जी टीकमगढ़ में बिकने आती थी लेकिन सब्जी के मामले में एक युवा किसान ने टीकमगढ़ की नीयति बदलकर रख दी। क्योंकि अब टीकमगढ़ भी अन्य राज्यो को सब्जियो का निर्यात करने में सक्षम हो रहा है। और यह कारनामाना टीकमगढ़ के एक युवा किसान परवेज खान मोनू ने किया है। युवा किसान मोनू खान ने बताया कि बदलते मौसम की स्थिति को देखते हुए किसान भाईयो को पारंपरिक खेती के तरीके बदलने की जरूरत है। जिसमे लागत भी कम होती है और मुनाफा लाखो में होता है।

युवा किसान मोनू खान ने बताया कि खेती का उन्नत तरीका ड्रिप सिस्टम ,मलचिंग पद्धति से खेती करके कम खर्चे में ज्यादा मुनाफा कमाया जा सकता है। ड्रिप सिस्टम में पानी कम लगता है और इस तकनीक में कुएं से पानी लेकर पानी को फिल्टर किया जाता है और फिर पाइप लाइन द्वारा ड्रिप सिस्टम से फसल को पानी दिया जाता है। जबकि इसके पूर्व स्प्रिंगर तकनीक से खेती होती थी जिसमें पानी ज्यादा लगता था।
साथ ही मलचिंग पद्धति से फसल के आसपास खरपतवार पैदा नही हो पाती है। जिससे फसल की गुणवत्ता और पैदावार अच्छी होती है। इसके अलावा महत्वपूर्ण बात ये है कि उक्त कार्य में 150 से 200 परिवारों को रोजगार भी मिलता है। जिससे क्षेत्र में रोजगार के अवसर भी बढ़ रहे हैं।

सब्जियों में अभी हरी मिर्च, शिमला मिर्च, करेला, टमाटर व अचार मिर्च की मलचिंग पद्धति व ड्रिप सिस्टम से खेती कर रहे हैं। साथ ही उक्त सब्जियों का निर्यात सागर, झांसी, ललितपुर, दमोह, कानपुर, उरई की मंडी में किया जा रहा है। Tikamgarh News

क्रिसमस सेलिब्रेशन के लिए 10 ट्रेंडिंग Deliciou केक दुनिया की 10 सबसे महंगी चीजें, जिनकी कीमत जान उड़ जाएंगे होश एक स्टडी ने मर्दों के मुकाबले औरतों के बारे में किया ये खुलासा इन काढ़े को पीने से सर्दी और खांसी से तुरंत राहत 13 जनवरी से 26 फरवरी तक महाकुंभ