December 23, 2024

Vikrant Massey:बॉलीवुड एक्टर विक्रांत मैसी ने फिल्मों से रिटायरमेंट का ऐलान

Vikrant Massey:

Vikrant Massey: एक्टर विक्रांत मैसी ने फिल्मों से रिटायरमेंट का ऐलान सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए किया और सभी फैंस को जानकारी दी है कि उनकी आखिरी की दो फिल्में बची हैं जिसके बाद वो फिल्मों में नजर नहीं आएंगे। अब वो अपने परिवार के साथ ज्यादा वक्त बिताएंगे। उन्होंने बताया कि वो अब अपने पति, पिता और बेटे के रूप में अपनी जिम्मेदारियों पर ध्यान देंगे। विक्रांत के इस फैसले ने उनके फैंस को गहरा झटका दिया, लेकिन इसके साथ ही उनके द्वारा एक समय में दी गई ये चिंता भरी टिप्पणी भी फिर से सामने आई है। जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है। Vikrant Massey:
विक्रांत मैसी ने ‘द साबरमती रिपोर्ट’ के प्रमोशनल इंटरव्यू में ये खुलासा किया था कि ‘मुझे सोशल मीडिया और व्हाट्सएप पर धमकियां मिल रही हैं। लोग जानते हैं कि मैं 9 महीने पहले एक बेटे का पिता बना हूं। और अब उनका नाम भी बीच में लिया जा रहा है। मुझे उसकी सुरक्षा को लेकर गहरी चिंता हो रही है। हम किस समाज में जी रहे हैं? ये देखकर अफसोस होता है, लेकिन डर नहीं लगता। अगर डर लगता, तो हम ये फिल्म कभी बनाकर बाहर नहीं लाते। उनके फैंस ने उनकी हिम्मत की सराहना की। फिल्म में 2002 में गुजरात में हुए गोधरा कांड की सच्चाई दिखाई गई है। विक्रांत इसमें एक पत्रकार की भूमिका में हैं। अभिनेता ने फिल्म के दौरान जो संवेदनशील मुद्दे उठाए थे, उस पर उठ रहे विवादों के बीच अपनी चिंता जाहिर की। ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म में विक्रांत मैसी के साथ राशि खन्ना और रिद्धि डोगरा मुख्य भूमिकाओं में थे और ये फिल्म 2002 के गोधरा ट्रेन जलाने की घटना और उसके बाद के घटनाक्रमों पर आधारित थी। इस फिल्म ने कई विवादों को जन्म दिया, लेकिन साथ ही इसे आलोचकों से भी सराहना मिली है। Vikrant Massey

सर्दियों में त्वचा का ध्यान रखने के लिए, अपनाएं ये टिप्स क्रिसमस सेलिब्रेशन के लिए 10 ट्रेंडिंग Deliciou केक दुनिया की 10 सबसे महंगी चीजें, जिनकी कीमत जान उड़ जाएंगे होश एक स्टडी ने मर्दों के मुकाबले औरतों के बारे में किया ये खुलासा इन काढ़े को पीने से सर्दी और खांसी से तुरंत राहत