Sepia Encantadora :इस प्यारी सी बच्ची की लोरी सुनते ही जानवरों को आ जाती है गहरी नींद

नई दिल्ली। मां की लोरी में वो जादू होता है कि हर बच्चे को नींद आ जाती है।लेकिन सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें सेफिया एनकांटाडोरा नाम की एक प्यारी सी बच्ची लोरी गा रही है। इस बच्ची की लोरी में मां की लोरी से भी बड़ा जादू है, जिसे सुनकर इंसान तो दूर की बात है जानवर तक एक प्यारी सी नींद में चले जाते हैं।
इंस्टाग्राम, टिकटॉक पर सेफिया एनकांटाडोरा काफी फेमस है। वो पालतू जानवरों के प्रति अपने प्यार को सोशल मीडया पर साझा करती हुई कई वीडियो पोस्ट करती है।बच्ची की आवाज इतनी प्यारी है की जब भी वह गाना,लोरी गाती है। तब जानवर उसकी आवाज को सुनकर एक दम शांत हो जाते हैं और सो जाते हैं।सोफिया के पास कई प्रकार के पालतू जानवर है जो की वीडियो में देखे जाते हैं।
लोरी सुनकर चैन की नींद सोते है जानवर
इन दिनों सेफिया की एक क्लिप तेजी से वायरल हो रही है जिसमें दिखाया जा रहा है कि बच्ची के के आस-पास कई पालतू जानवर है और वो उन्हें लोरी सुना रही है बच्ची की आवाज में वो जादू है कि बच्ची की लोरी सुनकर उसके पास के सब जानवर चैन की नींद सो रहे हैं। लोग बच्ची की यह वीडियो देख कर कई तरह के कॉमेट कर रहे है। एक यूजर ने लिखा बता दें, यह वीडियो 26 मार्च को पोस्ट किया गया था।जब से यह वीडियो पोस्ट हुआ जब से अब तक इस लाखों लाइक और तरह -तरह के कॉमेट आ रहे है।