
नई दिल्ली। कल हमारी भारतीय सेना ने पहलगाम हमले का करारा जबाव देते हुए,पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर हमला कर दिया है। भारतीय सेना के द्वारा की कई इस कर्रवाही को ऑपरेशन सिंदूर का नाम दिया गया है।इस ऑपरेशन को ऑपरेशन सिंदूर नाम देने के पीछे भी एक बड़ी वजह है। लेकिन उससे पहले बता दें, इस ऑपरेशन का नाम ऑपरेशन सिंदूर हमारे प्रधानमंत्री मोदी ने दिया था।
ऑपरेशन सिंदूर क्यों रखा नाम
कल 6 मई को जो हमारे सशस्त्र बलों ने आतंकवादियों को सबक सिखाने जो ऑपरेशन किया, उस ऑपरेशन का नाम ऑपरेशन सिंदूर रखने के पीछे की वजह यह कि जब आतंकवादियों ने 22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम पर हमला किया था। उस समय उन्होंने ज्यादातर पुरूषों की गोली मार कर हत्या की। इस हमले में कई औरतों ने अपने सिंदूर को खो दिया। इस लिए इस ऑपरेशन का नाम ऑपरेशन सिंदूर रखा गया।
कब और कैसे किया ऑपरेशन सिंदूर
पहलगाम हमले के बाद जिस चीज का हमारे देशवासियों को इंतजार था। अब वो इंतजार खत्म हो गया है।कल रात को करीब 1से डेढ़ बजे के बीच हमारी भारतीय सुरक्षाबलों ने जॉइंट ऑपरेशन करते हुए पाकिस्तान और POK में स्थित 9 आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक की इस एयरस्ट्राइक में भारत ने पाक में 100 किमी अंदर 4 आतंकी अड्डों को टारगेट किया। POK में आतंकवादियों के 5 ठिकानों को ढेर कर दिया गया है।
बात दें, पाकिस्तान नागरिकों को भारत से पाक भेजने के साथ ही सिंधु जल समझौता सस्पेंड यह सब एक्शन भारत जो ले रहा था। जग जाहिर थे। लेकिन सैन्य कार्रवाई की तैयारी सीक्रेट तरीके से चल रही थी। दिल्ली में इसे लेकर रोज बैठक चल रही थी। इस सैन्य कार्रवाही को करने से पहले भारत की खुफिया एजेंसी ने पाक के सभी आतंकी अड्डों की पहचान कर उनकी लोकेशन को कंफर्म किया। उसके बाद कल 6 मई को देर रात हैमर और स्कैल्प मिसाइलों से लैस राफेल फाइटर जेट्स ने एयरबेस से उड़ान भरी और पाकिस्तान में पहले से तय टाइगेट पर गोला बारूद गिराए। जिसमें इन ठिकानों को बड़ा नुकसान हुआ। सूत्रों के मुताबिक एयरस्ट्राइक में 90 से ज्यादा आतंकी ढेर हो गए।