क्राइम

जबलपुर : थाना रांझी के तहत नकबजनी का खुलासा…

थाना रांझी के अंतर्गत एक नकबजनी का खुलासा किया गया है।इस मामले में 3 आरोपी गिरफ्तार, किए गए है।साथ ही,पुलिस ने चोरी की हुई मोटर साइकिल भी जब्त कर ली गई है।

भोपाल।रांझी पुलिस ने एक नकबजनी का खुलासा किया है. बता दें, 6 अगस्त को सूरज सिंह सेंगर उम्र 64 वर्ष निवासी पुराना शोभापुर रांझी ने शिकायत दर्ज कराई थी। कि वह 1अगस्त को दोपहर लगभग 12 बजे घर में ताला लगाकर अपने परिवार के साथ जगन्नाथपुरी दर्शन करने गया था। 6अगस्त को सुबह लगभग 5 बजे घर वापस आकर देखा दरवाजे का ताला टूटा हुआ था अंदर जाकर देखा आलमारी का सामान बिखरा हुआ था। आलमारी में नगदी रूपये एवं घर में रखी हीरो स्पलेंण्डर मोटर साइकिल क्रमांक एमपी 20 एम आर 9137 नहीं मिली कोई अज्ञात चोर दरवाजे का ताला तोड़कर घर के अंदर घुसकर आलमारी का ताला तोड़कर नगदी और मोटर साइकिल चोरी कर ली गई। वही जांच पड़ताल करने पर पता लगा है कि नकद राशि घर में ही सुरक्षित मिले थे।

टीम द्वारा सीसीटीवी फुटेज दिखे गए।देखे गए फुटेज के आधार पर चिन्हित करते हुए विश्वसनीय मुखबिर की सूचना पर प्रिंस उर्फ़ आशिक चौधरी पिता चौधरी उम्र 18 वर्ष निवासी बाबाटोला हनुमानताल, अभिषेक चक्रवर्ती पिता गोपाल चक्रवर्ती उम्र 20 वर्ष निवासी बाबाटोला हनुमानताल, शोयल चौधरी पिता प्रदीप चौधरी उम्र 19 वर्ष निवासी बाबाटोला हनुमानताल को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई।

पूछताछ के दौरान आरोपियों ने चोरी की बात को स्वीकार की।बता दें,आरोपियों से चुराई हुई मोटर साइकिल जब्त करते हुये आरोपियों को प्रकरण में विधिवत गिरफ्तार किया गया।उल्लेखनीय भूमिका- थाना प्रभारी उमेश गोल्हानी के नेतृत्व में सहयक उप निरीचक लवकेश त्रिपाठी, प्रधान आरक्षक चंद्रभान, पुरशोत्तम, आरक्षक मनीष पटेल, अभिषेक मिश्रा, की सराहनीय भूमिका रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button