December 22, 2024

Guna: शादी के दिन दूल्हे को उठा ले गई पुलिस, कस्टडी में मौत, दुल्हन और मां ने की आत्महत्या की कोशिश

Guna Hindi News

Guna Hindi News: मध्यप्रदेश के गुना में एक झकझोर कर रख देने वाला मामला सामने आया है। मंडप सजा था दूल्हा बना बैठा युवक बस अपनी दुल्हन के ख्वाब सजा रहा था वहीं दुल्हन भी इस शादी से बेहद खुश थी। पूरे परिवार में हर ओर रौनक थी। कोई दुल्हन के स्वागत की तैयारी कर रहा था तो कोई दूल्हे को छेड़ रहा था। बस इसी दौरान कुछ ही देर में सभी खुशियां मातम में बदल गईं। शादी के दिन दूल्हे को पुलिस घर से उठाकर ले गई। सभी रस्मों, रिवाज और खुशियों को किनारे कर पुलिस ने दूल्हे को गिरफ्तार कर थाने भेज दिया।

Guna Hindi News बिगड़ी दूल्हे की ​तबीयत
बताया जा रहा है कि यहां दूल्हे की तबीयत अचानक बिगड़ने लगी, वहीं इसके बाद पुलिस दूल्हे को जिला अस्पताल लेकर पहुंची, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटनाक्रम में लोगों के रोंगटे तब खड़े हो गए जब दूल्हे की मौत की खबर सुनते ही दुल्हन ने खुद पर पेट्रोल डाल लिया। और खुद को जिंदा जलाने की कोशिश की। वहीं मां ने फांसी लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया। मामले में परिजनों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पूरे घटनाक्रम के बाद पुलिस थाने पर गहमागहमी की स्थिति बन गई। जहां बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया।

Guna Hindi News चल रही थी शादी की तैयारी
जानकारी के अनुसार दूल्हे की शादी की तैयारी चल रही थी, तभी अचानक पुलिस दूल्हे के घर पहुंची और डकैती के मामले में पूछताछ करने की बात कह कर दूल्हे को थाने ले आई। वहीं कुछ देर बाद पुलिस दूल्हे को लेकर जिला अस्पताल पहुंची। जहां डॉक्टरों ने इलाज के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं इस घटनाक्रम की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में दूल्हे के परिजन पुलिस थाने पहुंचे, जहां उन्होंने जमकर हंगामा किया। इस दौरान दुल्हन ने जान देने की कोशिश की, तो वहीं दूल्हे की मां ने खुद को फांसी लगाने की कोशिश की।

Guna Hindi News पुलिस और परिजनों में झड़प
वहीं पुलिस बल और दूल्हे के परिजनों के बीच हल्की-फुल्की झड़प भी देखने मिली। इधर इस पूरे घटनाक्रम के बाद पुलिस की कारगुजा​री और व्यवस्थाओं पर भी सवाल उठ रहे हैं। आखिर दूल्हे की मौत कैसे हुई ? इस पर सवालिया निशान लगा हुआ है। घटना के बाद से ही क्षेत्र में अफरा—तफरी का माहौल है। हालांकि फिलहाल पुलिस के आला अफसर घटनाक्रम पर मौन सादे हुए हैं। फिलहाल घटना के बारे में जिसने भी सुना वह स्तब्ध रह गया।

सर्दियों में त्वचा का ध्यान रखने के लिए, अपनाएं ये टिप्स क्रिसमस सेलिब्रेशन के लिए 10 ट्रेंडिंग Deliciou केक दुनिया की 10 सबसे महंगी चीजें, जिनकी कीमत जान उड़ जाएंगे होश एक स्टडी ने मर्दों के मुकाबले औरतों के बारे में किया ये खुलासा इन काढ़े को पीने से सर्दी और खांसी से तुरंत राहत