December 22, 2024

Sawan Maas 2024: सावन महीना कब से हो रहा है शुरू, क्या है कांवड़ चढ़ाने का सही मुहूर्त

sawan Maas 2024: सावन मास हिंदूओं का पवित्र महीना माना जाता है। इस महीने में हिंदू अपने देवता शिव की आराधना करते है। वैसे तो सावन के महीने में हर दिन शिव भक्त, शिव की उपासना करते है लेकिन सावन का सोमवार शिव भक्तों के लिए विशेष महत्व रखता है।

sawan maas 2024 सावन सोमवार के दिन शिव पर शिव भक्त जल अर्पण करते हैं, सोमवार का व्रत रखते है। शिव भक्तों का मानना है की जो भी सावन सोमवार में शिव की सच्चे दिल से उपासना करता है तो वो जो भी मांगे उसे मिलता है । sawan maas 2024

sawan maas 2024 2024 में कब से शुरू हो रहा है सावन का पवित्र महीना

इस साल सावन मास (sawan maas 2024) 22 जुलाई से शुरू हो रहा है । सावन माह शुरू होने के साथ ही 22 जुलाई को सावन का पहला सोमवार भी पड़ रहा है। वहीं 19 अगस्त को सावन का आखिर सोमवार पड़ेगा।

sawan maas 2024 कांवड़ यात्रा कब से शुरू होगी

सावन का महीना शुरू होते ही कावड़ यात्रा शुरू हो जाती है। लोग कांवड़ लेने के लिए अपने गांव और शहर से हरिद्वार, गोमुख, गंगोत्री, काशी विश्वनाथ, बैद्यनाथ जैसे तीर्थों से जल भऱ कर अपने आस पास के शिव मंदिरों में शिवलिंग पर जल अर्पण करते है। लेकिन कांवड़ चढाने में खास बात ये है कि कांवड़ सावन की शिवरात्रि पर ही चढ़ाया जाता है। sawan maas 2024

sawan maas 2024 कब है सावन की शिवरात्रि पर कांवड़ चढाने का मुहूर्त

हिंदू पंचांग में सावन मास के कृष्ण पक्ष दिनांक 2 अगस्त को दोपहर 3:26 मिनट से कांवड़ चढाने का मुहूर्त शुरू होगा। साथ ही 3 अगस्त दोपहर 3:50 तक मुहूर्त रहेगा। sawan maas 2024

सर्दियों में त्वचा का ध्यान रखने के लिए, अपनाएं ये टिप्स क्रिसमस सेलिब्रेशन के लिए 10 ट्रेंडिंग Deliciou केक दुनिया की 10 सबसे महंगी चीजें, जिनकी कीमत जान उड़ जाएंगे होश एक स्टडी ने मर्दों के मुकाबले औरतों के बारे में किया ये खुलासा इन काढ़े को पीने से सर्दी और खांसी से तुरंत राहत