December 22, 2024

Mystery Of Chanderi चंदेरी का जागेश्वरी मंदिर जहां पर्वत से गिरता था दूध

Mystery Of Chanderi

चंदेरी साड़ी तो पुरे विश्व में प्रसिद्घ है। साथ ही यहा को लेकर कई कहानियां फेमस है लेकिन चंदेरी के बारें शायद ही आपको ये बात पाता हो की चंदेरी के पहाड़ो से 12 महीनें जो पानी गिरता है लोगों का कहना है कि हमारी दादी नानी बताती थी, कि पहले इन पहाड़ो से दूध गिरता था । पर, एक ऐसी घटना हुई। जिससे वो दूध पानी में बदल गया। Mystery Of Chanderi

चंदेरी के पहाड़ो से गिरता दूध कैसे बदला पानी में

चंदेरी के स्थानीय लोगों का कहना है कि चंदेरी के पहाड़ो से जो पानी गिरता है वहां पहले दूध गिरता था। पर एक बार एक व्यक्ति को को प्यास लगी तभी उसे पहाड़ पर गिरने वाले दूध का कुंड दिखा तो वह उस से अपने हाथों में भर -भर कर दूध पीने लगा पर जैसे ही उसनें उस कुंड में अपना मुंह लगाया उसी समय से वो दूध पानी में बदल गए। Mystery Of Chanderi

अचानक गायब हो गया कुंड

यहां के निवासियों का कहना है जब से उस व्यक्ति ने उस कुंड में अपना मुंह लगया था उसी समय से कुंड का दूध पानी तो बन ही गया था साथ ही वो कुंड भी गायब हो गया उसके बाद से वो कुंड कभी नहीं दिखा रिसर्च करने के बाद भी आज तक कोई पाता नही लगा पाया है की वो कुंड कहा गया और पहाड़ो से जो पानी आता है वो कहा से आता है । Mystery Of Chanderi

क्रिसमस सेलिब्रेशन के लिए 10 ट्रेंडिंग Deliciou केक दुनिया की 10 सबसे महंगी चीजें, जिनकी कीमत जान उड़ जाएंगे होश एक स्टडी ने मर्दों के मुकाबले औरतों के बारे में किया ये खुलासा इन काढ़े को पीने से सर्दी और खांसी से तुरंत राहत 13 जनवरी से 26 फरवरी तक महाकुंभ