December 22, 2024

Magha Nakshatra : आज से मघा नक्षत्र में बारिश होगी सवार

Magha Nakshatra

Magha Nakshatra : भोपाल। आज से मघा नक्षत्र में बारिश होगी सवार,वर्षा का प्रमुख नक्षत्र माना जाता है मघा नक्षत्र इस नक्षत्र में जमकर बरसेंगे बदरा
वारिस के आठ नक्षत्रों में से पांचवा नक्षत्र मघा, पांचवें दौर की वर्षा कराएगा आज शनिवार 17 अगस्त दिन में 10:10 बजे से भगवान सूर्य मघा नक्षत्र में प्रवेश करेंगे, सूर्य अपनी स्वयं की राशि सिंह में प्रवेश करके 5 वें दौर की वर्षा प्रारंभ करेंगे ।वर्षा का यह पांचवा नक्षत्र बारिश के लिए प्रमुख नक्षत्र माना गया है. Magha Nakshatra

कहावत है की माघा न बरसे भरे न खेत,
माता ना परसे भरे न पेट । ज्योतिष मठ संस्थान के संचालक पंचांगकार पंडित विनोद गौतम ने बताया की उक्त कहावत मघा नक्षत्र के बारे में आदिकाल से चली आ रही है इस नक्षत्र के योगा योग की स्थिति को देखते हुए श्रेष्ठ वर्षा के योग बन रहे हैं मघा नक्षत्र में वर्षा का वाहन जंबूक होगा इस नक्षत्र का योग स्त्री पुरुष ,चंद्र चंद्र संज्ञक नक्षत्र में श्रेष्ठ वर्षा होगी ।

यह नक्षत्र आगामी ३1 अगस्त तक प्रभावी रहेगा इस नक्षत्र में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है मध्य प्रदेश सहित पूर्वोत्तर क्षेत्र में आपदा बाढ़ आदि की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता इस नक्षत्र में सभी खेत तालाब लवा-लब भर जाते हैं ऐसे योग संयोग भी ग्रह स्थिति के अनुसार बन रहे हैं ।Magha Nakshatra

सर्दियों में त्वचा का ध्यान रखने के लिए, अपनाएं ये टिप्स क्रिसमस सेलिब्रेशन के लिए 10 ट्रेंडिंग Deliciou केक दुनिया की 10 सबसे महंगी चीजें, जिनकी कीमत जान उड़ जाएंगे होश एक स्टडी ने मर्दों के मुकाबले औरतों के बारे में किया ये खुलासा इन काढ़े को पीने से सर्दी और खांसी से तुरंत राहत