December 23, 2024

Karwa Chauth Outfits : करवा चौथ पर 2024 के ये fashion Karwa Chauth Outfits फोलो कर दिखे स्टाइलिश

Karwa Chauth Outfits

Karwa Chauth outfits 2024 : करवा चौथ के अब कुछ ही दिन बचे है।बाजारों की रौनक अपने चर्म पर है और आज के समय में हर कोई अलग और यूनिक दिखना चाहता है। ऐसे में इस बार बाजारों में 2024 के लिए नए फैशन ट्रेंड्स में खासतौर पर पारंपरिक परिधानों के साथ आधुनिक टच को पसंद किया जा रहा है। इस साल महिलाओं के बीच इंडो-वेस्टर्न सूट सेट और फ्लेयर्ड अनारकली डिज़ाइन बेहद लोकप्रिय हैं। और आज हम आपको अपने इस लेख के जरिए।

अनारकली सूट सेट
इस साल अनारकली सूट सेट्स का बहुत चलन है, खासकर वे जिनमें सोने के कढ़ाई वाले बार्डर और अंगरखा स्टाइल शामिल हैं। जैसे “देवकी अनारकली सूट सेट” जो लाल रंग के कॉटन कपड़े से बना है और गोल्ड प्रिंटेड ऑर्गेंज़ा दुपट्टे के साथ आता है​।Karwa Chauth Outfits

शरारा सेट
शरारा सेट्स भी इस बार करवा चौथ के लिए एक बेहतरीन विकल्प हैं। जैसे “कुमकुम शरारा सेट,” जो लाल चिनॉन कुर्ते और सीक्वेंस वर्क के साथ आता है, इसे पहनने पर शाही लुक मिलता है​Karwa Chauth Outfits

बांधनी प्रिंट ड्रेस
अगर आपको पारंपरिक प्रिंट्स पसंद हैं तो “हरिनी बांधनी प्रिंटेड ड्रेस” एक अच्छा विकल्प है। इसमें जयपुरी बांधनी प्रिंटेड चंदेरी जैकेट है, जो इसे एक ट्रेडिशनल और स्टाइलिश टच देता है​।Karwa Chauth Outfits

रेड बनारसी साड़ी
अगर आप साड़ी पहनने की शौकीन हैं, तो करवा चौथ पर रेड बनारसी साड़ी एक क्लासिक विकल्प है। बनारसी साड़ियों में बंधनी का काम और ज़री बॉर्डर इस साल के लेटेस्ट ट्रेंड्स में शामिल हैं, जो आपको पारंपरिक और रॉयल लुक दे सकते हैं​Karwa Chauth Outfits

photo source :Google

सर्दियों में त्वचा का ध्यान रखने के लिए, अपनाएं ये टिप्स क्रिसमस सेलिब्रेशन के लिए 10 ट्रेंडिंग Deliciou केक दुनिया की 10 सबसे महंगी चीजें, जिनकी कीमत जान उड़ जाएंगे होश एक स्टडी ने मर्दों के मुकाबले औरतों के बारे में किया ये खुलासा इन काढ़े को पीने से सर्दी और खांसी से तुरंत राहत