December 22, 2024

24 Carat Gold Sweets : हेल्थ कॉन्शियस लोगों को 24 कैरेट गोल्ड वाली खास स्टीविया बेस़़्ड मिठाई

4 Carat Gold Sweets

24 carat gold sweets : त्यौहारों की रौनक बाजारों में साफ दिखाई दे रही है ।साथ ही पहली बार भोपाल शहर में हेल्थ कॉन्शियस लोगों के लिए 24 कैरेट गोल्ड से सजी खास स्टीविया बेस़़्ड मिठाई तैयार कि गई है. वही इन स्वीट्स की कीमत की बात करे तो यह मिठाई 22 हजार रुपए प्रति किलो से शुरू है. जो आपकी के स्वाद के साथ हेल्थ को भी ध्यान में रखकर बनाई गई है। तो चलिए आपको इन मिठाइयों के नाम के साथ ही इनकी कीमत , गुण और इन्हें कैसे बनाया गया है यह बताने जा रहे है।24 carat gold sweets

गोल्ड पिशौरी पिस्ता लड्डू

इस लड़्डू को पिशौरी पिस्ता से बनाया गया है. इसको 24 कैरेट गोल्ड फॉयल से सजाया गया है इस लड्डू की कीमत की बात करें तो यह लड्डू 19800 रु.प्रति किलो के हिसाब से मार्केट में बिक रहा है।

काजू कतली स्ट्रॉबेरी

आपने काजू कतली तो खाई होगी. पर क्या आपने सट्रॉबेरी काजू कतली खाई है ,इस बार मार्केट में सट्रॉबेरी काजू आई है। जिसमें काजू के साथ लौग का भी स्वाद है। इसे खसखस दाने से सजाया गया है।इसका दाम 1920 रु. प्रति किलो है।24 carat gold sweets

अंजीर का लड्डू

अंजीर के लड्डू को बनाने के लिए अंजीर को रात भर भिगोकर सुबह पीस कर इसे गाढ़ा होने तक पकाया गया है। इस लड्डू को क्रंची बनाने के लिए इसे खसखस दाने से सजाया गया है।अगर बात करें इस की कीमत की तो 1920 रु. प्रति किलो इसकी कीमत बताई जा रही है।24 carat gold sweets

photo source google

सर्दियों में त्वचा का ध्यान रखने के लिए, अपनाएं ये टिप्स क्रिसमस सेलिब्रेशन के लिए 10 ट्रेंडिंग Deliciou केक दुनिया की 10 सबसे महंगी चीजें, जिनकी कीमत जान उड़ जाएंगे होश एक स्टडी ने मर्दों के मुकाबले औरतों के बारे में किया ये खुलासा इन काढ़े को पीने से सर्दी और खांसी से तुरंत राहत