December 22, 2024

MP IPS OfficerTransfer : मध्यप्रदेश में फिर से हुए IPS Officer के तबादले

MP IPS OfficerTransfer

MP IPS OfficerTransfer : मध्य प्रदेश में फिर से प्रशासनिक फेरबदल देखने को मिला है । कल मंगलवार की आधी रात को मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के ओएसडी समेत 7 IPS के officersके transfer किए गए है। आपको बता दे transfer के गृह विभाग ने आदेश भी जारी कर दिए।

आदेश में 3 जिलों ,जबलपुर, देवास और बड़वानी के पुलिस अधीक्षकों (एसपी) को बदला गया है।वही इंदौर के पुलिस कमिश्नर राकेश गुप्ता को मुख्यमंत्री का ओएसडी बनाया गया है।अभी जो हाल में ओएसडी है ,राजेश हिंगणकर वो 31 अक्टूबर को सेवानिवृत्त होने वाले हैं।MP IPS OfficerTransfer

मध्यप्रदेश के IPS Officer की Transfer List

क्रिसमस सेलिब्रेशन के लिए 10 ट्रेंडिंग Deliciou केक दुनिया की 10 सबसे महंगी चीजें, जिनकी कीमत जान उड़ जाएंगे होश एक स्टडी ने मर्दों के मुकाबले औरतों के बारे में किया ये खुलासा इन काढ़े को पीने से सर्दी और खांसी से तुरंत राहत 13 जनवरी से 26 फरवरी तक महाकुंभ