MP IPS OfficerTransfer : मध्य प्रदेश में फिर से प्रशासनिक फेरबदल देखने को मिला है । कल मंगलवार की आधी रात को मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के ओएसडी समेत 7 IPS के officersके transfer किए गए है। आपको बता दे transfer के गृह विभाग ने आदेश भी जारी कर दिए।
आदेश में 3 जिलों ,जबलपुर, देवास और बड़वानी के पुलिस अधीक्षकों (एसपी) को बदला गया है।वही इंदौर के पुलिस कमिश्नर राकेश गुप्ता को मुख्यमंत्री का ओएसडी बनाया गया है।अभी जो हाल में ओएसडी है ,राजेश हिंगणकर वो 31 अक्टूबर को सेवानिवृत्त होने वाले हैं।MP IPS OfficerTransfer
मध्यप्रदेश के IPS Officer की Transfer List