Diwali 2024 : मान्यता है इस दिन रात्रि देवी लक्ष्मी पृथ्वी पर विचरण करती हैं…दिवाली के दिन मां लक्ष्मी की पूजा शुभ मुहूर्त में करने से घर में लक्ष्मी का वास होता है… देवी लक्ष्मी को बहुत चंचल माना गया है। जो कई बार चौखट तक आकर वापस लौट जाती हैं। ऐसे में दिवाली के दिन इन 5 कामों को भूलकर भी नहीं करना चाहिए…
दिवाली पर क्या न करें…
देर तक न सोएं- दिवाली वाले दिन सुबह देर तक न सोएं… सूर्योदय से पहले ही उठकर पूजा-पाठ में ध्यान लगाएं।
नाखून-बाल न कांटे- दिवाली के दिन नाखून काटना, शेविंग जैसे कार्य नहीं किए जाते हैं…इससे दरिद्रता आती है।
न करें इनका अपमान – दिवाली मां लक्ष्मी का दिन है…ऐसे में दिवाली वाले दिन भूलकर भी स्त्री और अपने माता-पिता का दिल न दुखाएं।
झाड़ू लगाने का समय – ध्यान रहे दिवाली की शाम घर में झाड़ू न लगाएं…न ही झाड़ू को पैर लगाएं… झाड़ू मां लक्ष्मी का प्रतीक है…सूर्यास्त के बाद झाड़ू लगाने से लक्ष्मी चली जाती है
उधारी से परहेज – अक्सर हम जाने-अनजाने में त्योहार वाले दिन भी उधार कर लेते हैं…दिवाली के त्योहार पर कभी भी कर्ज न लें और न ही उधार लें…सूर्यास्त के बाद कभी भी किसी को कुछ न बांटें… ऐसा करने पर धन संकट मंडराने लगता है…
अगर आप भी चाहते हैं कि दिवाली के शुभ मुहूर्त में मां लक्ष्मी आपके घर आएं तो इन गलतियों को कभी ना करें…