Transfer list of police officers : 24 अक्टूबर गुरुवार की रात को मध्यप्रदेश में फिर से एक बार फेरबदल देखने को मिली है । बता दे ,मध्यप्रदेश सरकार ने सागर, रीवा और ग्वालियर के ईओडब्ल्यू एसपी 7 पुलिस अधिकारियों के तबादले किए हैं।
Transfer list of police officers
Transfer list of police officers
LIST में बताया गया है। कि दिनेश कुमार कौशल पहले दिनेश एसपी पीटीएस, सागर में पदस्थ थे.अब उन्हें जोनल पुलिस अधीक्षक विशेष शाखा रीवा दिया गया है वहीं अरविंद सिंह ठाकुर को रीवा EOW एसपी की जिम्मेदारी दी गई है. इसके अलावा, दिलीप सिंह तोमर एसपी EOW ग्वालियर और देवेंद्र यादव को सागर का एसपी EOW बनाया गया है.