December 22, 2024

Diwali 2024 : दीवाली के ये 5 दिन धनतेरस, नरक चौदस, दिवाली, गोवर्धन और भाई दूज का जानें,शुभ मुहूर्त और तिथि

Diwali 2024

Diwali 2024 : दिवाली को आने में सिर्फ 5 ,6 दिन रह गए है। ऐसे में सभी लोगो बहुत ही उत्साह के साथ दिवाली की तैयारी में लगें है। लोग घरों की सफाई कर रहें है । नए-नए पकवान बना रहे है। बजारों से घर को सजाने और खुद के लिए खरीदारी कर रहे हैं।लेकिन इस बार दीवाली किस दिन है और इसका सही मुहूर्त कब है इसे लेकर लोगों में बहुत कंफ्यूजन है। तो आज हम अपने इस लेख में दिवाली के 5 विशेष दिन धनतेरस, नरक चौदस, दिवाली पूजा , गोवर्धन और भाई दूज ,मानने का शुभ मुहूर्त और तिथि बताने जा रहें है।

जानें कब है धनतेरस

धनतेरस को छोटी दीवाली भी बोला जाता है इस दिन नई चीजों को खऱीदाना सोने चांदी की वस्तुओं को खरीदना शुभ माना जाता है। इस दिन लोग बाजार से जो भी नई चीज खरीदते है इसकी पूजा करते है। इस बार धनतेरस 29 अक्टूबर को है । इसका शुभ मुहूर्त 29 अक्टूबर को सुबह 10:31 से 30 अक्टूबर 1:15 तक है।Diwali 2024

कब है नरक चौदस

नरक चतुर्दशी को रुप चौदस भी कहते है।इस बेसन और हल्दी से नहाने की मान्यता है । इस बार नरक चतुर्दशी 30 अक्टूबर को सुबह 1:15 से 31 अक्टूबर को 3:52 तक है।Diwali 2024

दिवाली का शुभ मुहूर्त

कार्तिक मास की अमावस्या को हर साल दिवाली मनाई जाती है इस दिन लोग अपने घरों में दीप जलाते है और माता लक्ष्मी की पूजा करते है । कहा जाता है आज के दिन श्री राम चौहदा वर्ष का वनवास काटकर अयोध्या वापिस आए थे । इस दिन अमावस्या की रात थी। राम की अयोध्या की खुशी में अयोध्या के लोगों ने पूरी अयोध्या को दीपों से रोशन कर दिया था । तब से दिवाली मानाई जाती है ।1 नबम्वर को दिवाली मनाई जाएगी । साथ ही लक्ष्मी पूजन का समय शाम 5 बजे से रात 10:30 मिनट तक है।Diwali 2024

गोवर्धन पूजा का शुभ मुहूर्त

गोवर्धन दिवाली के दूसरे दिन ही पूजे जाते है हिन्दू महिलाए गोबर के गोवर्धन बनाती और दिवाली पूजन के दूसरे दिन गोवर्धन की पूजा करती है। इस बार 2 नवंबर को गोवर्धन की पूजा होगी और इस दिन गोवर्धन पूजा का मुहूर्त शाम 6 बजकर 30 मिनट से 8 बजकर 45 मिनट तक है।Diwali 2024

भाई दूज का शुभ मुहूर्त कब है

दीवाली के बाद भाई दूज का त्यौहार भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक है इस दिन बहन अपने भाई को तिलक कर मिठाई खिलाती है साथ उसकी लम्बी उम्र की कामना करती है। इस साल कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि 2 नवंबर शनिवार को रात 8 बजकर 21 मिनट से शुरू हो रही है. जो 3 नवंबर को रात 10 बजे तक रहेगा.Diwali 2024

Photo source Google

क्रिसमस सेलिब्रेशन के लिए 10 ट्रेंडिंग Deliciou केक दुनिया की 10 सबसे महंगी चीजें, जिनकी कीमत जान उड़ जाएंगे होश एक स्टडी ने मर्दों के मुकाबले औरतों के बारे में किया ये खुलासा इन काढ़े को पीने से सर्दी और खांसी से तुरंत राहत 13 जनवरी से 26 फरवरी तक महाकुंभ