December 22, 2024

Mysterious List Of Journalists : नवाबी गलियारों में वायरल पत्रकारों की रहस्यमयी सूची

Mysterious List Of Journalists

Mysterious list of journalists : आज नवाबी शानो शौकत के लिए मशहूर भोपाल के गलियारों से एक ऐसा समाचार सामने आ रहा है, जिस पर जमकर कानाफूंसी के शुरु हो गई है। दरअसल, सोशल मीडिया पर शुक्रवार शाम से ही एक फेहरिस्त या सूची वायरल है जो पत्रकारों की बताई जाती है। नवाबी गलियारों में अपने रसूख के लिए पहचाने जाने वाले खबरनवीसी इसे उन पत्रकारों की सूची बता रहे हैं जिसे सरकार के कुछ आला अफसरों का विशेष संरक्षण प्राप्त है और खबर दबाने के लिए ये अच्छा खासा दाम लेते हैं। Mysterious list of journalists

वैसे इस फेहरिस्त में ऊपर लिखा है –To Be approved by IITM/II T.C. वहीं दूसरी सूची में लिखा है Suggested by SPS May be given after approvel of IITC, अब आप सोचेंगे कि आखिर इसमें वायरल होने जैसा क्या है। दरअसल, इस सूची में नामों के आगे 0.50, 0.25, 0.10, 0.55 जैसे अंक या कोड लिखे हैं।

पहली नजर में यह सूची रहस्यमयी दिख रही है। क्या कोई विभाग इन पत्रकारों को अवॉर्ड देने वाला है या फिर इनके परफार्मेन्स के आधार पर कोडिंग की गई है। इसमें इंदौर, भोपाल, ग्वालियर आदि के पत्रकारों के नाम दिखाई दे रहे हैं। अब खबर कितनी पुख्ता है ये तो नहीं कहा जा सकता, लेकिन वायरल का क्रम बदस्तूर जारी है। Mysterious list of journalists

Mysterious list of journalists

क्रिसमस सेलिब्रेशन के लिए 10 ट्रेंडिंग Deliciou केक दुनिया की 10 सबसे महंगी चीजें, जिनकी कीमत जान उड़ जाएंगे होश एक स्टडी ने मर्दों के मुकाबले औरतों के बारे में किया ये खुलासा इन काढ़े को पीने से सर्दी और खांसी से तुरंत राहत 13 जनवरी से 26 फरवरी तक महाकुंभ