December 22, 2024

Srinagar: जवानों की सतर्कता से टला बड़ा हादसा

Srinagar


Srinagar: श्रीनगर-बारामुला हाइवे पर सुरक्षाबलों को निशाना बनाने के लिए आतंकवादियों ने साजिश रची थी। राजमार्ग पर पलहालन पट्टन के पास भारतीय जवानों एक संदिग्ध बैग में विस्फोटक बरामद हुआ। बैग आईईडी होने की आशंका के साथ जब्त किया गया। भारतीय सेना ने आतंकी इरादों को ध्वस्त करते हुए कश्मीर घाटी में एक बड़ी वारदात होने से रोक दिया। यातायात को निलंबित कर बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया। बम निरोधक दस्ते ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर मिले में विस्फोटक को सुरक्षित धमाके से उड़ा कर नष्ट कर दिया। इसके बाद सड़क को आम वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिया गया है।

सर्च ऑपरेशन
भारतीय सुरक्षाबलों ने आतंकियों की तलाश के लिए आसपास के इलाकों में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह घटना मंगलवार सुबह नजर में आई। सेना की 29आरआर बटालियन की रोड ओपनिंग पार्टी जब श्रीनगर-बारामुला राजमार्ग पर गश्त लगा रही थी, तभी उसे सड़क किनारे एक संदिग्ध वस्तु नजर दिखाई दी। यह संदिग्ध वस्तु विस्फोटक सामग्री हो सकती है, इस आशंका के साथ सेना ने तुरंत बम निरोधक दस्ते को मौके पर बुलाकर परीक्षण करवाया। सूचना मिलते ही एसडीपीओ पट्टन जफर मेहंदी भी मौके पर पहुंचे। Srinagar

सचेत व सावधान रहेंं
दस्ते में शामिल जवानों ने बड़े ही सुरक्षित ढंग से आइईडी को सड़क के किनारे ले जाकर उसमें विस्फोट कर उसे निष्क्रिय बना दिया। आसपास के इलाकों में आतंकवादियों के छिपे होने की आशंका के चलते सेना और पुलिस ने संयुक्त रूप से सर्च ऑपरेशन चलाया। घटों तक चले इस अभियान में किसी आतंकी की मौजूदगी के कोई सबूत नहीं मिल पाए। एसडीपीओ जफर मेहंदी ने कहा कि आतंकवादी अकसर सुरक्षाबलों को निशाना बनाने के इरादे से इस तरह आइईडी लगाते हैं। सेना के सतर्क जवानों की वजह से बड़ा हादसा टल गया। उन्होंने कहा कि आसपास रहने वाले लोगों को सचेत कर सावधान रहने की सलाह दे दी गई है और संदिग्ध लोगों के दिखते ही पुलिस व सेना को सूचित करने की अपील की गई है। Srinagar

सर्दियों में त्वचा का ध्यान रखने के लिए, अपनाएं ये टिप्स क्रिसमस सेलिब्रेशन के लिए 10 ट्रेंडिंग Deliciou केक दुनिया की 10 सबसे महंगी चीजें, जिनकी कीमत जान उड़ जाएंगे होश एक स्टडी ने मर्दों के मुकाबले औरतों के बारे में किया ये खुलासा इन काढ़े को पीने से सर्दी और खांसी से तुरंत राहत