Mahakumbh 2025: उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के प्रधान प्रबंधक ने कहा है कि महाकुंभ बहुत बड़ा आयोजन है। परिवहन निगम की जिम्मेदारी है कि श्रद्धालुओं को आरामदायक सुविधा देते हुए बसों से उनके गंतव्य तक पहुँचाए। इसके लिए हमने पहले से ही तैयारियाँ शुरू कर दी हैं। श्रद्धालुओं को परिवहन निगम की बसों की पहचान हो सके इसके लिए सभी महाकुंभ स्पेशल बसों को एक ही रंग में रंग जाएगा। यह सभी बसें भगवा कलर की होंगी। 2957 बसें ऐसी हैं जिनके अलग-अलग रंग हैं। अब इन बसों को भी भगवा कलर में ही रंगा जाएगा। एसी बसों के कलर में कोई बदलाव नहीं किया गया है। ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने के साथ ही प्रयागराज के बस स्टेशनों पर श्रद्धालुओं को कोई जरूरत पड़ने पर क्विक रिस्पांस टीमें इंटरसेप्टर के साथ तैनात रहेंगी। ऐसी छह क्विक रिस्पांस टीमों का गठन किया गया है। Mahakumbh 2025
महाकुंभ के लिए 7,000 से ज़्यादा रोडवेज़ बसें
प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ 2025 के लिए उत्तर प्रदेश रोडवेज़ (UPSRTC) ने कई तरह की बस सेवाएँ चलाने की विशेष योजना बनाई है।
श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए महाकुंभ के लिए 7,000 से ज़्यादा रोडवेज़ बसें और 550 शटल बसें चलाई जाएँगी। इनमें 200 एसी बसें भी शामिल की गई हैं। शटल सेवा में 150 ई-बसें भी चलेंगी। चंदौली से 39 स्पेशल बसें भी चलाई जाएँगी। इटावा रीजन के बस डिपो से भी कुंभ मेले के लिए बसें ली जाएँगी। पूर्वांचल के श्रद्धालुओं के लिए भी छोटे कस्बों से संगम तक बस की सेवाएँ उपलब्ध करायी जायेंगी। इसके अलावा, महाकुंभ के लिए आठ चिह्नित जगहों पर अस्थायी बस स्टेशन बनाए जाने की भी तैयारी है। शहर के बाहर आठ अस्थायी बस स्टेशन बनाए जाएँगे, जिनमें झूसी, दुर्जनपुर, नेहरू पार्क, और बेला कछार को शामिल किया गया है। संगम तट और आस-पास के मुख्य धार्मिक स्थलों तक श्रद्धालुओं को पहुंचाने के लिए 550 शटल बसों को चलाया जाएगा। ट्रैफ़िक व्यवस्था सुधारने के लिए, प्रयागराज के बस स्टेशनों पर क्विक रिस्पांस टीमें तैनात की जायेंगी। अस्थाई बस स्टेशनों पर क्षेत्र प्रबंधक, क्षति प्रबंधक, सहायक क्षति प्रबंधक, और सेवा प्रबंधक को तैनात करने की योजना बनाई गई है। महाकुभ मेला की संपूर्ण अवधि में मुख्यालय पर एक सेंट्रल कंट्रोल रूम भी उपलब्ध रहेगा। Mahakumbh 2025
UPSRTC की युद्धस्तर पर तैयारियाँ जारी
इन बसों का संचालन यूपी रोडवेज तीन चरणों में करने जा रहा है,पहला चरण 12 जनवरी से 23 जनवरी, दूसरा चरण 24 से 7 फरवरी और तीसरा 8 से 27 फरवरी तक होगा। पहले व तीसरे चरण में प्रयागराज समेत दस रीजन की 3050 बसें संचालित की जाएंगी। दूसरे चरण में मौनी अमावस्या एवं बसंत पंचमी का स्नान पड़ेगा उस दौरान प्रदेश के सभी 19 रीजन की सात हजार बसों का संचालन किया जाएगा। दूसरे चरण में गाजियाबाद रीजन की 600 बसों का संचालन होगा। यात्रियों की सुविधा के लिए रोडवेज हर संभव सुविधा प्रदान करने की कवायद में लगा है और युद्धस्तर पर तैयारियाँ जारी हैं।Mahakumbh 2025