December 22, 2024

Maharashtra : फडणवीस मंत्रिमंडल में शामिल होंगे नितेश राणे, पंकजा मुंडे और गिरीश महाजन, शपथ ग्रहण के लिए आया कॉल, देखें पूरी लिस्ट

Maharashtra

Maharashtra : महाराष्ट्र में आज मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की कैबिनेट का विस्तार होने जा रहा है. इससे पहले उन विधायकों को फोन किए जाने का सिलसिला चल रहा है, जिन्हें मंत्रिमंडल में शामिल किया जाना है. बीजेपी की तरफ से अब तक नितेश राणे, पंकजा मुंडे और गिरीश महाजन जैसे विधायकों को फोन कॉल आए हैं. शिवसेना और एनसीपी में भी विधायकों को मंत्री बनने के लिए कॉल किया जा रहा है. जिन विधायकों को फोन आ गए हैं, उनका अब कन्फर्म है कि वे फडणवीस कैबिनेट का हिस्सा होंगे.Maharashtra

फडणवीस कैबिनेट का शपथग्रहण आज शाम 4 बजे के लिए शेड्यूल है. इसके लिए नागपुर में मंच तैयार किया गया है और बाकी तैयारियां चल रही हैं. महायुति में शामिल बीजेपी, शिवसेना और एनसीपी कोटे से 35 विधायकों के मंत्री बनने की संभावना है. बीजेपी कोटे से 20 विधायक मंत्री बनेंगे, जिसमें पार्टी कुछ सीटें खाली रख सकती हैं. वहीं शिवसेना की तरफ से 13 और एनसीपी कोटे से 10 विधायकों को मंत्री बनने का मौका मिलेगा.Maharashtra

सर्दियों में त्वचा का ध्यान रखने के लिए, अपनाएं ये टिप्स क्रिसमस सेलिब्रेशन के लिए 10 ट्रेंडिंग Deliciou केक दुनिया की 10 सबसे महंगी चीजें, जिनकी कीमत जान उड़ जाएंगे होश एक स्टडी ने मर्दों के मुकाबले औरतों के बारे में किया ये खुलासा इन काढ़े को पीने से सर्दी और खांसी से तुरंत राहत