Sambhal News : सम्भल मंदिर जिसमें भगवान शिव और हनुमान विराजमान थे। उस मंदिर को आज खोला गया। और आरती की गई जिसका वीडियों सोशल मीडिया पर फैल रहा है। यह मंदिर 46 सालों से बंद पड़ा था ।
बताया जा रहा है कि संभल जिले के महमूद खां सराय में एक बंद घर में शिव मंदिर मिला यह मकान 1978 के दंगें के दौरान हिंदू परिवार का था तब से यह अभी तक बंद था । जिसे आज यानी रविवार को खोल कर पूजा आरती की गई । पुलिस और प्रशासन ने जो अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया था इस दौरान यह मंदिर खोजा गया ।Sambhal News