Delhi assembly elections : फरवरी में होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए ‘आप’ ने 38 उम्मीदवारों की चौथी और लास्ट लिस्ट जारी कर दी है। लिस्ट के आधार पर, पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली सीट से चुनाव लड़ेंगे जहां उनकी टक्कर कांग्रेस के संदीप दीक्षित से होगी। साथ ही, कालकाजी से सीएम आतिशी, ग्रेटर कैलाश से सौरभ भारद्वाज, ओखला से अमानतुल्लाह खान और मालवीय नगर से सोमनाथ भारती मैदान में होंगे।
आपको बता दे, भारत की राजधानी की राजनीति में 2020 के चुनाव में आम आदमी पार्टी ने 70 में से 62 सीटें जीत जीत अपने नाम कर ली थी। आने वाले चुनाव पार्टी के शासन मॉडल और मतदाताओं के प्रति उसकी अपील के लिए एक अग्निपरीक्षा साबित होंगे।