October 18, 2024

Ayodhya Deepotsav : अयोध्या से दूर बैठे रामलला के भक्तों को भी अयोध्या दीपोत्सव में शामिल होने का मौका

Ayodhya Deepotsav

अयोध्या में दीपोत्सव पर एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने की तैयारी

Ayodhya Deepotsav : उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम जन्मभूमि पर बने मंदिर के लोकार्पण के बाद होने वाले पहले दीपोत्सव पर एक तरफ नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने की तैयारी है. वहीं, अयोध्या से दूर बैठे रामलला के भक्तों को भी इस दीपोत्सव में शामिल होने का मौका मिलेगा.

अयोध्या विकास प्राधिकरण ने ‘एक दीया प्रभु श्रीराम के नाम’ योजना तैयार की है, जिसके जरिए घर बैठे श्रद्धालु भी दीपोत्सव में दीया जला सकेंगे. लोग दीये की बुकिंग करने के लिए ऑनलाइन दान कर सकेंगे, उसके बाद प्रसाद उनके घर भेजा जाएगा.Ayodhya Deepotsav

भारत और कनाडा के बीच तनाव से किस की बड़ी ,चिंता जानें, शरद पूर्णिमा पर घर की छत पर खीर रखने का रहस्य A. P. J. Abdul Kalam के जन्मदिवस पर जानें,उसके जीवन की विशेष बाते जानें, क्यों भाईजान की जान का दुश्मन बना है लॉरेंस विश्नोई जानें, मूलांक 9 के जातकों का स्वभाव