November 21, 2024

Karwa Chauth Face Pack 2024 : करवा चौथ पर ये फेसपैक करें अप्लाई, आपको चांद भी देख शर्मा जाएगा।

Karwa Chauth Face Pack 2024

Karwa Chauth Face Pack 2024 : करवा चौथ पर ये फेस पैक करें अप्लाई, आपको चांद भी देख शरमा जाएगा। : करवा चौथ के नजदीक आते ही महिलाएं पार्लर के चक्कर लगाने लगती है और कई सारे पैसे खर्च कर अपने चेहरे को सुंदर बनाने के लिए कई कैमिकल अपने फेस पर अप्लाई करती है । साथ ही कुछ समय तक तो आपका चेहरा सुंदर दिखता है, लेकिन बाद में केमिकल के कारण स्किन से जुड़ी प्रोब्लम होना शुरू हो जाती है।इसलिए हमें हमेशा अपने चेहरे पर घर में बने फेसपैक यूज करना चाहिए।जो हमारी नानी दादी करती थी। जो बिलकुल कैमिकल फ्री होते थे और उनकी स्कीन चांद की तरह चमकती थी और उसके कोई दुष्प्रभाव भी नहीं होते थे। तो आज हम आपको घऱ पर ही बनें 5 फेस पैक के बारे में बताने जा रहे हैं। जिसे यूज कर इस करवा चौथ आप भी चांद की तरह चमकेंगी।Karwa Chauth Face Pack 2024

नींबू और शहद से बना फैसपैक

नींबू और शहद से बना फैसपैक को बनाने के लिए 10 चम्मच नींबू के रस में 4 चम्मच शहद मिलाकर 15 से 20 मिनिट चेहरे पर लगाए । इसके बाद गुनगने पानी से धो लें।और पाए चमकदार चेहरा क्योंकि नींबू में ब्लीचिंग गुण होता है । यह हमारे चेहरे के दाग़ धब्बे दूर करने में मदद करता हैं।Karwa Chauth Face Pack 2024

चंदन और दूध का फेस पैक

चंदन पाउडर और कच्चे दूध का फेसपैक बनाकर लगाने से चेहरे को ठंडक मिलती है। यह फेस पैक सेंसेटिव स्किन वालों के लिए काफी असरकारी होता है। चंदन पाउडर में कच्चा दूध मिलाकर 15 मिनट तक चेहरे पर लगा कर धो लें इसके बाद आपका चेहरा चांद की तरह चमकने लगेगा ।

मुल्तानी मिट्टी और गुलाब जल का फेस पैक

तेलीय स्किन वालों के लिए मुल्तानी मिट्टी और गुलाब जल का फैसपैक एक बहुत अच्छा विकल्प है। मुल्तानी मिट्टी में गुलाब जल मिलाकर पेस्ट तैयार करें और इसे चेहरे पर 20 मिनट के लिए लगाएं.फिर पानी से धो लें. Karwa Chauth Face Pack 2024

बेसन और हल्दी फेस पैक

बेसन और हल्दी फेस पैक बेसन – 2 बड़े चम्मच हल्दी पाउडर – 1 बड़ा चम्मच दही – 2 बड़े चम्मच इन सभी सामग्रियों को मिलाकर एक पेस्ट बनाएं और अपने चेहरे पर लगाएं। 15 मिनट बाद धो लें।

पपीता और शहद फेस पैक

    पपीता का गूदा – 2 बड़े चम्मच शहद – 1 बड़ा चम्मच

    इन दोनों सामग्रियों को मिलाकर एक पेस्ट बनाएं और अपने चेहरे पर लगाएं। 10 मिनट बाद धो लें।इन फेस पैक्स को अपने चेहरे पर लगाने से आपकी त्वचा चमकदार और स्वस्थ दिखेगी।

    Karwa Chauth Face Pack 2024

      नकली बादल, असली बारिश ,जानिए दिल्ली में कैसे होगी कृत्रिम वर्षा? दिल्ली में प्रदूषण से बचने के लिए करें ये उपाय भारत की 10 अनोखी जगहें ,जिनके रहस्य विज्ञान भी नहीं समझ पाया ट्रंप की जीत का भारत पर क्या होगा असर? जानें, किस का अवतार है भगवान धन्वंतरि ,क्यों होती है धनतेरस पर भगवान धन्वंतरि की पूजा