Maharashtra : महाराष्ट्र में आज मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की कैबिनेट का विस्तार होने जा रहा है. इससे पहले उन विधायकों को फोन किए जाने का सिलसिला चल रहा है, जिन्हें मंत्रिमंडल में शामिल किया जाना है. बीजेपी की तरफ से अब तक नितेश राणे, पंकजा मुंडे और गिरीश महाजन जैसे विधायकों को फोन कॉल आए हैं. शिवसेना और एनसीपी में भी विधायकों को मंत्री बनने के लिए कॉल किया जा रहा है. जिन विधायकों को फोन आ गए हैं, उनका अब कन्फर्म है कि वे फडणवीस कैबिनेट का हिस्सा होंगे.Maharashtra
फडणवीस कैबिनेट का शपथग्रहण आज शाम 4 बजे के लिए शेड्यूल है. इसके लिए नागपुर में मंच तैयार किया गया है और बाकी तैयारियां चल रही हैं. महायुति में शामिल बीजेपी, शिवसेना और एनसीपी कोटे से 35 विधायकों के मंत्री बनने की संभावना है. बीजेपी कोटे से 20 विधायक मंत्री बनेंगे, जिसमें पार्टी कुछ सीटें खाली रख सकती हैं. वहीं शिवसेना की तरफ से 13 और एनसीपी कोटे से 10 विधायकों को मंत्री बनने का मौका मिलेगा.Maharashtra