December 23, 2024

Sheikh Hasina : इस्तीफे के बाद बहन के साथ भारत पहुंची शेख हसीना

Sheikh Hasina

Sheikh Hasina : बांग्लादेश में भारी हिंसा के बीच तख्ता पलट हो चुका है। देश में चल रहे तनाव और उपद्रव के बीच प्रधानमंत्री शेख हसीना ने इस्तीफा दे दिया है। शेख हसीना अपनी बहन के साथ देश छोड़ चुकी हैं। हिंसा के बाद सेना ने उनसे ​इस्तीफे की मांग की थी। समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक कथित तौर पर शेख हसीना बांग्लादेश छोड़कर भारत आ गई हैं।

अब तक प्राप्त हुए समाचारों के मुताबिक फिलहाल वह त्रिपुरा की राजधानी अगरतला में हैं। शेख हसीना और उनकी बहन ने प्रधानमंत्री आवास को खाली कर दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक वह एक वीडियो मैसेज रिकॉर्ड करना चाहती थीं लेकिन उन्हें वक्त नहीं मिला क्योंकि सैकड़ों की तदाद में आंदोलकारी उनके आवास की तरफ कूच कर रहे थे। अपनी जान की सुरक्षा को देखते हुए उन्होंने तुरंत ही वहां से निकलना उचित समझा।

सर्दियों में त्वचा का ध्यान रखने के लिए, अपनाएं ये टिप्स क्रिसमस सेलिब्रेशन के लिए 10 ट्रेंडिंग Deliciou केक दुनिया की 10 सबसे महंगी चीजें, जिनकी कीमत जान उड़ जाएंगे होश एक स्टडी ने मर्दों के मुकाबले औरतों के बारे में किया ये खुलासा इन काढ़े को पीने से सर्दी और खांसी से तुरंत राहत