Summer Hairstyle : गर्मियों में गर्मी से राहत के साथ कूल लुक देंगी ये 5 हेयरस्टाइल

भोपाल।गर्मियों में समझ नहीं आता कैसी हेयर स्टाइल बनाए, जो हमें गर्मी से भी बचाए साथ ही एक कूल लुक भी दें, क्योंकि गर्मियों में बालों को खुला रखने से गर्मी तो लगती ही है। साथ ही धूप में गर्म हवाओं से बाल डैमेज हो जाते हैं। ऐसे में आज हम आपको 5 ऐसे हेयर स्टाइल बताने जा रहे हैं। तो आपको एक क्लासी कुल लुक देगा साथ ही आपको गर्मी से भी राहत मिलेगी।
मेसी बन

मेसी बन आपको बहुत ही कूल स्टाइलिश लुक देता है। यह चेहरे से बालों को दूर रखता है।इससे हमें गर्मी भी नहीं लगती साथ ही बाल बंधे होने के कारण डैमेज नहीं होते।
लहरदार लोब

लहरदार लोब उन लड़कियों को जरुर ट्राई करना चाहिए जिनके बाल छोटे है। यह हेयर स्टाइल खासकर यह हेयर स्टाइल छोटे बालों वाली लड़कियों पर ही शूट होता है।गर्मी से भी राहत देता है।
बंटू नॉट्स हेयरस्टाइल

यह हेयरस्टाइल बालों को घुमाकर लपेटकर एक नॉट्स बनाई जाती है। यह गर्मी से तो बचाती ही है। साथ ही बालों को धूल मिट्टी से खराब होने से भी बचाती है।
हाई पोनीटेल

हाई पोनीटेल यह हेयर स्टाइल बहुत ही पॉपुलर हेयर स्टाइल है।यह एक स्मार्ट लुक तो देती ही है साथ ही गर्मी से भी राहत देती है।बाल बंधे होने के कारण उलझते नहीं।
फ्रेंच चोटी

फ्रेंच चोटी एक ऐसा हेयरस्टाइल है। जो आपके हर आउट फिट पर पूरी तरह शूट करता है। जिन लोगों के लबें बाल है। होते है उन लोगों पर यह चोटी बेहद शूट करती है।