सेहत : बारिश के मौसम में बाहर के खाने को कहें न,पड़ सकते हैं बीमार…
अगर आप बारिश के मौसम मे बार-बार बीमार पड़ जाते हो तो, बाहर का खाना करें अवॉइड

भोपाल।बारिश के मौसम में अगर आप स्वस्थ रहना चाहते हैं तो आपको बाहर का खाना खाने से बचाना चाहिए। खास करके सड़कों के किनारे टेले पर लगी दुकानों से अक्सर हम चाट -पकोड़ी पानीपूरी – और कई तरह के फास्ट फूड खाते हैं। लेकिन बारिश के मौसम में ऐसी जगहों से खाना आपको बीमार कर सकता है। इसके पीछे कई रीजन है चालिए हम जानते हैं।
साफ सफाई का ध्यान न रखना
बारिश के मौसम में सड़कों के किनारे लगी खाने -पीने की दुकानों में सफाई का अधिक ध्यान नहीं दिया जाता। इन दुकानों पर आपने अक्सर देखा होगा कि खाने का सामान खुला हुआ रखा रहता है जिसमें कई बार मक्खी, मच्छर बैठकर खाने को दूषित करते हैं कई बार धूल- मिट्टी भी इन खाघ पदार्थ में हवा से उड – उड कर इन खाने के सामान को संक्रमित करते हैं। और जब हम इसे खाते है तो हम बीमार पड़ जाते हैं।
दूषित पानी
बारिश के मौसम में खाने के साथ ही पानी भी दूषित हो जाता है। और कई दुकानों पर वहीं दूषित पानी से खाने की चीजें बनाई जाती है और ऐसा खाना खाने से हम बीमार पड़ सकते हैं। और कई बार बाहर बिना ढका पानी पीकर भी हम बीमार पड़ सकते हैं।
खराब खाना
बारिश के मौसम में बाहर का खाना – खाने से इस लिए भी बचना चाहिए क्योंकि बारिश के मौसम में हवा में नमी रहती है जिससे कई तरह वायरस, फंगस, बैक्टीरिया उत्पन्न होते है। इसी नमी के कारण बारिश में खाने की चीजें खराब हो जाती है। और कई बार जब आप बारिश के मौसम बाहर दुकानों पर खाना खाते हो तो कई बार वो खाना खराब होता है कई बार बासा होता है। जिसे वो गरम कर के कई बार आपको दे देते है।और इसे खाने से आप बीमार पड़ सकते हैं।
कैसे बचें
अगर बारिश के मौसम में बीमार होने से बचना चाहते हो तो बाहर का खाना पूरी तरह खाना बंद कर दें।अगर कभी कभार खाना पड़े तो, एक साफ सुथरी जगहों पर खाना खाएं जहां साफ – सफाई का ध्यान रखा जाता है।साथ, बारिश के मौसम में टेलों पर चाट पानी पूरी जैसी चीजें खाने से बचें ।