November 22, 2024

Uttarakhand News : उत्तराखंड में railway track पर मिला गैस सिलेंडर

Uttarakhand News

Uttarakhand News : कुछ समय से देश के अलग-अलग हिस्सों से रेलवे ट्रैक को बाधित करने के कई मामले सामने आए हैं रेलवे ट्रैक पर भारी भरकम चीजें रखकर ट्रेन को डिरेल करने की कोशिशें कई बार नाकाम की जा चुकी है लेकिन मामले रूकने का नाम नहीं ले रहे हैं। अब ताजा मामला उत्तराखंड से सामने आया है।Uttarakhand News :

उत्तराखंड में एक रेलवे ट्रैक पर गैस सिलेंडर मिला है और आशंका जताई जा रही है कि ट्रेन को बेपटरी करने की साजिश के तहत इस सिलेंडर को ट्रैक पर रखा गया था। मामला उत्तराखंड के रुढ़की के पास ढंडेरा रेलवे स्टेशन का है। रविवार सुबह 06:35 बजे, एक मालगाड़ी के लोको पायलट ने रुड़की के स्टेशन मास्टर को सूचित किया कि लंढौरा और ढंढेरा के बीच 1553/01 के ट्रैक पर एक सिलेंडर मिला है। यह घटना ढंडेरा स्टेशन से लगभग एक किमी दूर है। फिर से ट्रेन को बेपटरी करने की साजिश!Uttarakhand News :

Kaal Bhairav : कौन है काल भैरव ,जानें, रहस्य Google’s logo : जानें,गूगल के Logo के बारे में कुछ खास रोचक बातें नकली बादल, असली बारिश ,जानिए दिल्ली में कैसे होगी कृत्रिम वर्षा? दिल्ली में प्रदूषण से बचने के लिए करें ये उपाय भारत की 10 अनोखी जगहें ,जिनके रहस्य विज्ञान भी नहीं समझ पाया