December 23, 2024

Weather Update : अगले 5 दिनों में भारी बारिश के आसार, कई जिलों में रेड अलर्ट

weather forecast

बारिश का मौसम लगातार बना हुआ है। हर ओर पानी बरसता हुआ देखा जा रहा है। मौसम विभाग के अनुसार आगामी दिनों भी बारिश के आसार बने हुए हैं। मौसम वैज्ञा​निकों ने कुछ स्थानों पर अगले पांच दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट भी जारी किया है। कई स्थानों पर लगातार बारिश हो रही है तो कई ऐसे भी स्थान हैं जहां रुक—रुक कर बारिश हो रही है। Weather Update

सागर, दमोह, नरसिंहपुर, रायसेन, बैतूल, छिंदवाड़ा, पांढुर्ना/पेंच, हरदा, नर्मदापुरम/पचमढ़ी, सिवनी, बालाघाट, मंडला/कान्हा, कटनी, जबलपुर/भेड़ाघाट, अनूपपुर/अमरकंटक में बिजली के साथ भारी बारिश जारी रहने की संभावना है। Weather Update

यहां बारिश के आसार
डिंडोरी, सिंगरौली के साथ-साथ विदिशा/उदयगिरि, पूर्वी टीकमगढ़, छतरपुर/खजुराहो, खंडवा/ओंकारेश्वर, बुरहानपुर, सीहोर, सांची/भीमबेटका, उमरिया/बांधवगढ़, मऊगंज, सीधी, पन्ना/टीआर, मैहर, देवास, बड़वानी/ में मध्यम बारिश बावनगजा, गुना, राजगढ़ के साथ-साथ भोपाल/बैरागढ़ एपी, पश्चिमी टीकमगढ़, रीवा, शहडोल, सतना/चित्रकूट, अशोकनगर, शिवपुरी, मुरैना, भिंड, आगर मालवा, शाजापुर, नीमच, मंदसौर/गांधीसागर बांध, रतलाम/धोलावाड़ में हल्की बारिश एवं उज्जैन/महाकालेश्वर, इंदौर/एपी, धार/मांडू, अलीराजपुर, झाबुआ, खरगोन/महेश्वर में भी बारिश का अनुमान है। Weather Update

बढ़ाया जाएगा बांध का जलस्तर
जबलपुर के रानी अवंति बाई लोधी सागर परियोजना बरगी बांध के जल स्तर को नियंत्रित करने इससे जल निकासी की मात्रा बढाई जायेगी। इसके लिये बांध के दो और गेट खोले जायेंगे तथा पूर्व से खुले सात गेटों सहित सभी नौ गेटों को औसतन 1.72 ऊंचाई तक खोला जायेगा। इनसे करीब 2 हजार 180 क्युमेक (76 हजार 986 क्युसेक) जल की निकासी की जायेगी। बरगी बांध से अभी सात गेटों से 35 हजार 562 क्युसेक (1007 क्युमेक) पानी छोड़ा जा रहा है। Weather Update

सर्दियों में त्वचा का ध्यान रखने के लिए, अपनाएं ये टिप्स क्रिसमस सेलिब्रेशन के लिए 10 ट्रेंडिंग Deliciou केक दुनिया की 10 सबसे महंगी चीजें, जिनकी कीमत जान उड़ जाएंगे होश एक स्टडी ने मर्दों के मुकाबले औरतों के बारे में किया ये खुलासा इन काढ़े को पीने से सर्दी और खांसी से तुरंत राहत