Crime: मेरठ मर्डर केस में तंत्र-मंत्र का ऐंगल, प्रेमी की मृत मां से बात करती थी मुस्कान
साहिल को बताया मरी मां ने दिया है सौरभ के वध का आदेश

मेरठ। उत्तरप्रदेश के मेरठ के सौरभ राजपूत मर्डर केस की चर्चा लगभग पूरे देश में हो रही है। अब इस मामले में बड़ा खुलासा हुआ है पुलिस का दावा है कि पूरी साजिश सौरभ की पत्नी मुस्कान रस्तोगी की थी। इसी प्लानिंग के तहत प्रेमी साहिल और मुस्कान ने सौरभ की हत्या की थी। पुलिस के मुताबिक, मुस्कान साहिल को बताती थी कि वह उसकी मृत मां से बात करती है। साहिल इसी बात पर यकीन करके मुस्कान की हर बात मानता था। मुस्कान ने साहिल को बताया था कि उसकी मरी मां ने सौरभ का वध करने का आदेश दिया है। मुस्कान ने 22 फरवरी को चिकन काटने के नाम पर 2 चाकू खरीदे थे। और इसी चाकू से सौरभ की हत्या कर दी।
आपको बता दें कि सौरभ मर्चेंट नेवी में अफसर था और मुस्कान के बर्थ डे पर घर आया था। सौरभ और मुस्कान ने लव मैरिज की थी जबकि साहिल के साथ वह आठवीं तक पढ़ी थी। दोनों की मुलाकात दोबारा वॉटसएप ग्रुप पर हुई थी और बातचीत का सिससिला आगे बढ़ता गया। सौरभ की हत्या के बाद मुस्कान के माता—पिता ने दामाद के लिया न्याय मांगा है और अपनी बेटी के फांसी की सजा की मांग की है।
लंदन से लौटे अपने पति सौरभ राजपूत को ना सिर्फ मौत के घाट उतारा, बल्कि शव के टुकड़े-टुकड़े कर उसे ड्रम में भरकर सीमेंट से जाम कर दिया और तो और पति का कत्ल कर वह प्रेमी के साथ घूमने चली गई और शादी रचा ली।