उत्तर प्रदेश

Begusarai UP : पति ने बॉयफ्रेंड से कराई पत्नी की शादी

7 साल का बेटा और 2 साल की बेटी छोड़ प्यार में पड़ी थी पत्नी

बेगुसराय। अजब—गजब किस्से और अजब—गजब नजारे, उत्तर प्रदेश के संतकबीरनगर में एक ऐसा ही मामला सामने आया है जिसमें एक शादी चर्चा का विषय बनी हुई है। दरअसल, एक पति ने खुद अपनी पत्नी का हाथ उसके बॉयफ्रेंड के हाथों में सौंप दिया। यहां हैरानी की बात ये है कि दंपति के एक सात वर्षीय बेटा और दो साल की एक बेटी भी है।

मामले में बताया जा रहा है कि संतकबीरनगर के धनघटा थाना इलाके के बबलू की शादी 2017 में गोरखपुर जिले की राधिका से हुई थी। शादी के आठ वर्षों के दौरान उनके दो बच्चे भी हुए। बड़ा बेटा आर्यन और एक बेटी। परिवार के पालन—पोषण के लिए इन बरसों में बबलू रोज़गार के लिए घर से बाहर रहता था। इस बीच राधिका की दोस्ती गांव के ही एक युवक के साथ हो गई। दोस्ती इस कदर परवान चढ़ी कि दोनों एक-दूसरे से प्रेम करने लगे।

खबर गांव में उड़ते देर नहीं लगी और परिवारवालों तक मामला पहुंच गया। उन्होंने बबलू को बताया, बबलू ने पहले तो पत्नी को समझाने की कोशिश की, लेकिन जब बात नहीं बनी तो उसने गांव वालों के बीच यह बात रखी कि पत्नी उसके साथ रहना चाहती है या नहीं, यह फैसला वही करेगी। इस पर महिला ने प्रेमी के साथ रहने की इच्छा जताई जिसके बाद बबलू ने राधिका की शादी उसके प्रेमी से कराने का फैसला लिया।

इसके बाद पति ने अपनी पत्नी के साथ जाकर कोर्ट से नोटरी बनाई फिर एक मंदिर में पत्नी की शादी उसके प्रेमी के साथ करा दी। पत्नी की बेवफाई से परेशान हुए बबलू का कहना है कि वह बच्चे खुद पाल लेगा। महिला ने भी बच्चों को लेकर कोई जिद नहीं की और उन्हें छोड़ने राजी हो गई। शादी गांव वालों के सामने हुई, इस बीच पत्नी रोती जा रही थी, जिसे लोगों ने खुशी के आंसू कहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button