पर्यटन

MP Tourist : बारिश में घूमने के लिए MP की ये जगह जन्नत से कम नहीं

अगर आप बारिश में घूमने के शौकीन है तो आपको MP की इन जगहों को जरूर घूमने जाना चाहिए।

बारिश के मौसम में आप कहीं घूमने जाने का प्लान बना रहे हैं तो आपको मध्यप्रदेश की इन 4 जगहों पर जरूर घूमने चाहिए । यह जगहें बारिश के मौसम का मजा दुगना कर देगी। साथ ही इन जगहों पर घूमना पॉकेट फ्रेंडली भी रहेगा। तो चालिए आप हम आपको मध्य प्रदेश की 4 फेमस बारिश के मौसम में घूमने लायक जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं।

पचमढ़ी

मध्य प्रदेश में बारिश के मौसम में पचमढ़ी सबसे सुंदर और पॉकेट फ्रेंडली जगह है। बारिश में तो यहां की खूबसूरती में 4 चांद लग जाते हैं। यहां पर घूमने के लिए मनमोहक झरने , जंगल, गुफाएं, और कई ऐतिहासिक जगहे हैं। साथ ही सनसेट पाइंट ,बी फॉल, जटाशंकर सनसेट जिप्सी राइट और भी कई जगहें विजित के लिए हैं।

चंदेरी का राजघाट डैम

बारिश के मौसम चंदेरी और उसके आस- पास की सुंदर और भी बढ़ जाती है।बारिश में चंदेरी में वैसे तो किला कोठी, जोगेश्वर मंदिर, और भी कई जगह है जिनको बारिश के मौसम में घूमने का मजा दूगना हो जाता है। साथ ही चंदेरी के राजघाट डैम का नजारा बारिश के मौसम में अद्भुत होता है जिसे देखने की लोग आते हैं।

मांडू

मध्यप्रदेश के धार जिले में स्थित मांडू बारिश के मौसम में घूमने के लिए एक बेहतरीन जगह है। बारिश में यहां की प्रकृति सुंदरता और भी बढ़ जाती है। यहां घूमने के लिए रूपवती महल, रेवा कुंड,जहाज महल, और भी कई जगहें है। अगर आप बारिश में कुदरत को और भी करीब से जानना चाहते है। तो आपको यहां जरूर घूमने जाना चाहिए।

जबलपुर भेड़ाघाट का जलप्रपात

जबलपुर के भेड़ाघाट के खूबसूरती के चर्चों तो अपने किताबों में भी सुने होंगे। बारिश के मौसम में यहां का दृश्य देखने लायक होता है। चट्टानों पर तेज रफ्तार से गिरता हुआ धुआंधार जलप्रपात दूध की धार के सामान नजर आता है, यहां आप चौंसठ योगिनी , बंदरकूदनी और भी कई घूमने लायक जगहें हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button