Weather Update : एमपी में मानसून की दस्तक, मौसम विभाग का अलर्ट,भोपाल सहित कई जगहों पर भारी बारिश की संभावना

भोपाल।मध्य प्रदेश में मानसून ने दस्तक दे दी है। आज शाम तक मानसून एमपी के कई जिलों तक पहुंचे की संभावना है। भारी बारिश के साथ ही बिजली गिरने की आशंका जताई जा रही है।मौसम विभाग के अनुसार मानसून ने एमपी के 20 जिलों में एंट्री हो गई है। जिसमें इंदौर,देवास भी शामिल है मौसम विभाग के अनुसार शाम तक मानसून की एंट्री भोपाल से जबलपुर के साथ ही अन्य जिलों में होने की संभावना है।
मौसम विभाग का अलर्ट
मौसम विभाग ने भारी बारिश गरज तेज हवाएं चलने का अनुमान लगाया है। इसे लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। एमपी के इंदौर, उज्जैन संभाग, ग्वालियर, रतलाम, धार, झाबुआ, नीमच, मंदसौर ,भोपाल, जबलपुर और भी अन्य जिलों में तूफानी हवाओं के साथ ही भारी बारिश और बिजली गिरने की संभावना जताई है।
मानसून के आते ही लोगों को गर्मी से राहत मिली है। भोपाल सहित कई जिलों में आज मौसम ठंड़ा रहा। मौसम विभाग की माने तो आज शाम तक एमपी के भोपाल जबपुर सहित कई जिलों में बारिश के साथ तेज हवाए और बिजली गिरने की संभावना है।